Republic Day: सुप्रीम कोर्ट 26 जनवरी को 10 भाषाओं में हजार से भी ज्यादा फैसलों का जारी करेगा अनुवाद

Republic Day: सुप्रीम कोर्ट 26 जनवरी को 10 भाषाओं में हजार से भी ज्यादा फैसलों का जारी करेगा अनुवाद
Supreme Court

गणतंत्र दिवस (Republic Day) और स्थापना दिवस (Foundation day) को और जयादा यादगार बनाते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) 26 जनवरी को एक हजार से भी ज्यादा फैसलों का दस भाषाओं में अनुवाद जारी करेगा. चीफ जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (Dhananjay Yashwant Chandrachud) ने बुधवार को कहा कि, अन्य महत्वपूर्ण और मील के पत्थर माने जाने वाले फैसलों के अनुवाद का काम तेजी से जारी है. मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) की अगुआई में पांच जजों की विशेष पीठ के फैसले का अनुवाद भी काफी हद तक पूरा हो गया है. 

आपको बता दे सीजेआई (CJI) ने कहा कि, "हिंदी के अलावा इन फैसलों का अनुवाद पूर्वोत्तर और पूर्वी भाषाओं मसलन ओड़िया, असमी, खासी, गारो, पंजाबी, नेपाली और बांग्ला में भी किया जा रहा है." सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (Chief Judge) ने मंगलवार को कहा था कि, "शीर्ष अदालत के निर्णयों का चार भाषाओं और लिपियों में अनुवाद किया जा रहा है. इनमें हिंदी, गुजराती, ओड़िया और तमिल भाषाएं शामिल हैं." उन्होंने आगे कहा कि, "अभी तक सभी फैसले अंग्रेजी (English) में होते हैं, इसलिए 99.9 प्रतिशत नागरिक उन्हें समझ नहीं पाते." 

आपको बता दे कि, देश में 26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस के रूप में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. इसी दिन भारत का संविधान (The constitution of India) लागू हुआ था. भारत इस साल अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल राष्ट्रपति भवन (President's House) से लेकर इंडिया गेट (India Gate) तक कर्तव्य पथ पर बेहद भव्य और आकर्षक परेड होती है.